मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 11:19 पूर्वाह्न

printer

इंदौर में बीआरटीएस पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की जगह एबी रोड पर बनाए जाएंगे फ्लाईओवर और अंडरपास, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

इंदौर में बीआरटीएस पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की जगह अब एबी रोड पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा  के दौरान यह घोषणा की साथ ही इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर  मेट्रोपॉलिटन रीजनएवं इंदौर रीजनल डेवलपमेंट एरिया के चहुँमुखी विकास के लिए कार्य-योजना तैयार की जाएगी।

 

मुख्य्मंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के पूर्व इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन की चलाने के लिए भारत सरकार से चर्चा जारी है, इसे ब्रॉड गेज लाईन पर फतेहाबाद से रूट से चलाने का प्रस्ताव है। इसकी साथ ही इंदौर नगर निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के विकास के लिए  विशेष कार्ययोजना  बनाकर इनमें वैध कॉलोनियों की तरह ही सभी मूलभूत सुविधाएं मिलना भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में कई अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई।