इंदौर के सैलानी राजा रघुवंशी की हत्या की छानबीन आज महत्वपूर्ण स्थिति में पहुंच गई। मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों अपराधियों को उस स्थान पर लाया गया जहां 23 मई को राजा की हत्या हुई थी। इस सिलसिले में राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित मित्र राज और तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
राजा का शव दो जून को एक गहरे नाले से बरामद किया गया था। बाद में पूछताछ सोनम तक पहुंच गई जिसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 9 जून को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। शिलोंग की स्थानीय अदालत ने इन पांचों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। रिमांड की अवधि पूरी होने पर कल उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। मेघालय पुलिस छानबीन के लिए हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करेगी।
मेघालय की पुलिस प्रमुख इदाशिशा नॉंगरैंग ने कहा है कि इस कांड में अब तक दिए स्पष्टीकरण मानना आसान नहीं है और असली कारण कुछ और भी हो सकता है।