इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल भोपाल में एक बैठक में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बड़े नगरों के लिए नए ट्रैफिक प्लान की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसको लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही की सुविधा की दृष्टि से भी मेट्रो ट्रेन उपयोगी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर-उज्जैन के मध्य मेट्रो चलाने से संबंधित फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो की सुविधा प्रदेशवासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सौगात होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास के कार्य निरंतर चलते रहें। हर जिले में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया जाए। जिले के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रवार भी विकास कार्यों का विभाजन कर लिया जाए।
Site Admin | जून 23, 2024 4:48 अपराह्न
इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा
