इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इस सत्र में प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। देहरादून स्थित इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र से कई नये रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों में आवेदन करने वाले छात्रों की पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी और इसके बाद मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 8:04 अपराह्न
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी
