मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2024 8:04 अपराह्न

printer

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इस सत्र में प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। देहरादून स्थित इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र से कई नये रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों में आवेदन करने वाले छात्रों की पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी और इसके बाद मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।