मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2025 7:42 पूर्वाह्न

printer

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आई तकनीकी समस्या का हुआ समाधान: नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली में आई तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है। इसमें खराबी आने के कारण उड़ान योजना संदेशों के प्रसंस्करण में देरी हो रही थी। प्रणाली अब काम कर रही हैं। तकनीकी समस्या के कारण हवाई अड्डे पर कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।

 

मंत्रालय ने एक बयान में आश्वासन दिया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी की स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। कुछ लंबित उड़ानों के कारण स्वचालित संचालन के सामान्य संचालन में कुछ देरी हो सकती है लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।

   

मंत्रालय ने कहा है कि स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली में कल यह समस्या पाई गई थी। नागरिक उड्डयन सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मंत्रालय ने एयरलाइनों और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।