मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 1:43 अपराह्न

printer

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष 2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवां स्थान

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष 2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवां स्थान दिया गया है। यात्रियों की आवाजाही में वर्ष 2023 से सात दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि और 2019 की तुलना में 13 दशमलव 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह हवाई अड्डा एयरलाइन संचालन के विस्तार, उन्नत बुनियादी ढाँचे और बेहतर वैश्विक संपर्क के कारण नौवां स्थान हासिल किया है। इससे पहले, वर्ष 2018 में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को दुनिया के 16वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया था।

 अमरीका में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पिछले वर्ष 10 करोड़ 80 लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं देते हुए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल-एसीआई ने विश्व सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उसके बाद दुबई और डलास फोर्ट वर्थ हवाई अड्डे शामिल हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला