इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की उड़ान कैलिब्रेशन कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक की जाएगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक यात्री परामर्श में बताया कि इस अवधि के दौरान उड़ानों को विनियमित किया जाएगा, जिससे कुछ उड़ानों के समय पर प्रभाव पड़ सकता है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क कर नवीनतम उड़ान जानकारी और स्थिति प्राप्त कर लें।