इंडोनेशिया में सांसदों को दिए जाने वाले भव्य भत्तों को लेकर हुए उपद्रव में छह लोगों की मौत के बाद आज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यह उपद्रव देश के पुलिस बल के खिलाफ हिंसक आक्रोश में बदल गया।
राजधानी जकार्ता में सांसदों को दिए जाने वाले आवास भत्ते को न्यूनतम वेतन से लगभग 10 गुना अधिक बताए जाने को लेकर पिछले हफ्ते शुरू हुए इस घातक विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को इन उपायों पर यू-टर्न लेना पड़ा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए, लेकिन देश की विशिष्ट अर्धसैनिक पुलिस इकाई के खिलाफ हिंसक हो गए। एक फुटेज में उनकी एक टीम को 21 वर्षीय डिलीवरी ड्राइवर को कुचलते हुए दिखाया गया। इसके बाद से विरोध प्रदर्शन जकार्ता से अन्य प्रमुख शहरों में फैल गए हैं।
पुलिस ने आज राजधानी भर में चौकियाँ स्थापित कीं, जबकि अधिकारियों और सेना ने शहर भर में गश्त की और प्रमुख स्थानों पर स्नाइपर्स तैनात किए।