इंडोनेशिया में, माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी आज तीन बार फटा, जिससे राख का एक स्तंभ 8,200 मीटर ऊपर आसमान में उठा। अधिकारियों ने ज्वालामुखी के आस-पास के खतरे वाले क्षेत्र का विस्तार किया है। निकासी के बारे में जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थी। पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के फ्लोरेस के सुदूर द्वीप पर स्थित ज्वालामुखी में सैकड़ों भूकंप आ चुके हैं और पिछले सात दिनों में दृश्यमान ज्वालामुखी गतिविधि में काफी वृद्धि हुई है। पिछले साल नवंबर में माउंट लेवोटोबी के विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे।
Site Admin | मार्च 21, 2025 10:43 पूर्वाह्न
इंडोनेशिया में माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी में विस्फोट, 8,200 मीटर की ऊंचाई तक फैली राख