जकार्ता में आज इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर-500 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स में आज सुबह किरण जॉर्ज, कोरिया के जियोन ह्योक-जिन से 21-12, 21-10 से हार गए।
महिला सिंगल्स मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु का सामना वियतनाम की टी.एल. गुयेन से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4:40 बजे शुरू होग।
दूसरी ओर, राउंड 32 में लक्ष्य सेन का सामना जापान के ताकुमा ओबैयाशी से होगा। यह मुकाबला शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।