इंडोनेशिया के उत्तर सुलावेसी प्रांत में पांच बार माउंट रूआंग ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन ने सुलावेसी में मानादो शहर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। आसपास के क्षेत्रों से 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने त्सुनामी की आंशका व्यक्त की है। रिपोर्ट के अनुसार 1871 में माउंट रूआंग ज्वालामुखी फटने से त्सुनामी आई थी जिसमें लगभग 400 लोग मारे गए थे।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 9:36 अपराह्न
इंडोनेशिया के उत्तर सुलावेसी प्रांत में पांच बार माउंट रूआंग ज्वालामुखी फटने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
