इंडोनेशिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने जकार्ता में जापान के कांता त्सुनेयामा को सीधे सेट में हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। सेन ने 40 मिनट में ही त्सुनेयामा को 21-12, 21-17 से पराजित किया। सेन का अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंटनी सिनिसुका और जापान के केंता निशिमोतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
मिक्स्ड डबल्स में बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी की भारतीय जोडी को शुरुआती दौर में अमरीका के विंसन चिउ और जेनी गाई की जोड़ी ने कड़े संघर्ष में पराजित किया।
महिला डबल्स में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की यू-पेई चेंग और यू ह्सिंग सुन के साथ खेलेंगी।