इंडोनेशियाई अधिकारियों ने माउंट सेमेरु ज्वालामुखी के कई विस्फोटों के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। यह ज्वालामुखी देश के सबसे घनी आबादी वाले द्वीप पर स्थित है। इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी के अनुसार पूर्वी जावा प्रांत में स्थित माउंट सेमेरु से गर्म राख, चट्टान, लावा और गैस के मिश्रण के जलते बादल ढलानों से 7 किलोमीटर नीचे तक पहुँचे। इस विस्फोट ने कई गाँवों को राख से ढक दिया, जिसके कारण अधिकारियों को ज्वालामुखी के अलर्ट स्तर को दो बार बढ़ाना पड़ा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Site Admin | नवम्बर 19, 2025 10:23 अपराह्न
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने माउंट सेमेरु ज्वालामुखी के कई विस्फोटों के बाद अलर्ट जारी कर दिया है