इंडी गठबंधन के घटक दलों में तीन सीटों पर दोस्ताना संघर्ष की स्थिति बन गयी है। छतरपुर और विश्रामपुर सीट से कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। दोनों सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भी दाखिल कर दिये हैं।
विश्रामपुर में कांग्रेस के सुधीर कुमार चन्द्रवंशी और राजद के नरेश सिंह आमने-सामने हैं जबकि छतरपुर से कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राजद की ओर से विजय कुमार राम को प्रत्याशी बनाया गया है।
उधर, धनवार सीट से माले के बाद झामुमो ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है।