मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 1:55 अपराह्न

printer

इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 में डिजिटल इंडिया नवाचार क्षेत्र पर सरकार ने की मंडप की स्‍थापना

सरकार ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में डिजिटल इंडिया नवाचार क्षेत्र पर एक मंडप की स्‍थापना की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अक्‍टूबर को भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्‍करण का उद्घाटन किया था। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि इस मंडप का उद्देश्‍य डिजिलॉकर, उमंग, आधार, यूपीआई, ई-संजीवनी, ओएनडीसी और डिजिटल इंडिया भाषिणी जैसे विभिन्‍न डिजिटल जन अवसंरचनाओं पर प्रतिनिधियों को प्रत्‍यक्ष अनुभव प्रदान कराना है।

 

आकाशवाणी से विशेष बातचीत में एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और रिसर्च सोसायटी के महानिदेशक डॉ पी. हनुमंत राव ने कहा कि इस मंडप में डेटा का प्रसारण करने के लिए आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी पटना के सहयोग से विकसित पहले टेराहर्ट्ज वायरलेस लिंक का प्रदर्शन किया जा रहा है।