नई दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम उत्सव – इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के आठवें संस्करण का आज अंतिम दिन है। इस महीने की 15 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मण्डपम में इसका उद्घाटन किया था। इस वैश्विक कार्यक्रम में एक सौ नब्बे से अधिक देशों के तीन हजार से अधिक उद्योगपति, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञों ने भागीदारी ली। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में चार सौ से अधिक प्रदर्शक, लगभग नौ सौ स्टार्टअप और एक सौ बीस देश शामिल हुए हैं।
आकाशवाणी से बातचीत में एक प्रदर्शक ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें अपने ग्राहकों से बातचीत करने और विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिला।
एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक ने कहा कि भारत में उत्पादों और विनिर्माण के क्षेत्र में बहुत अवसर है और वे 6-जी प्रौद्योगिकी के शुरूआती चरणों में बहुत मददगार साबित हुआ है।