भारत समुद्री सप्ताह 2025 कल से मुंबई में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की समुद्री क्षेत्र में स्थिरता, नवाचार और निवेश पर केंद्रित कई ऐतिहासिक समझौतों और वैश्विक सहयोग की श्रृंखला को आगे बढ़ाया जाएगा ।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंत्रिस्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए इंडिया मैरीटाइम वीक को भारत की समुद्री यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। उन्होंने नीतिगत सुधारों, डिजिटलीकरण और क्षमता विस्तार के माध्यम से 2047 तक वैश्विक समुद्री व्यापार हिस्से को तीन गुना करने के भारत के लक्ष्य का उल्लेख किया।
राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि कौशल और स्थिरता भारत के समुद्री परिवर्तन के मूल में हैं, जिसका उद्देश्य उन्नत, हरित और वैश्विक रूप से जुड़ा एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जो पर्यावरण की रक्षा करते हुए उद्योग को सशक्त बनाए।
इस अवसर पर श्री सर्वानंद सोनोवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भारतीय तथा विदेशी कंपनियों के साथ लगभग 55 हज़ार करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें भारत और नीदरलैंड्स के बीच समुद्री सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और भारतीय बंदरगाहों को रॉटरडैम बंदरगाह से जोड़ने वाले एक हरित तथा डिजिटल समुद्री गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये गये ।