मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीता

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने कल रात रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर पहला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 खिताब जीत लिया है। विनय कुमार और शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने मात्र 17 ओवर 1 गेंद में जीत हासिल कर ली। अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

चैंपियन बनने के बाद, भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में हर पल पहले जैसा लग रहा था। उन्होंने आगे कहा कि खेल के कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी अविश्वसनीय रही।

 

शेन वॉटसन को सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार मिला और कुमार संगकारा को सीजन का मास्टरस्ट्रोक पुरस्कार दिया गया।