मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 1:47 अपराह्न

printer

“इंडिया इन बहरीन फेस्‍टीवल” के दूसरे संस्करण का सनाबिस के दाना मॉल में आयो‍जन

“इंडिया इन बहरीन फेस्‍टीवल” के दूसरे संस्करण का सनाबिस के दाना मॉल में आयो‍जन किया गया। इस दौरान दो हजार से अधिक लोग उत्‍सव में शामिल हुए। उत्‍सव में कला और व्यंजनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया गया। लुलु हाइपरमार्केट बहरीन और दाना मॉल के सहयोग से भारतीय दूतावास द्वारा यह कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित हुआ।

बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद के. जैकब ने इस उत्सव का उद्घाटन किया। इसमें 17 भारतीय सामुदायिक संघों ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों की शास्त्रीय और लोक परंपराओं को प्रस्तुत किया गया। विदेश मंत्रालय की प्रवासी भारतीयों के साथ सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाली पहल -पीसीटीडी के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल ‘मेरी नज़र से भारत’ कला प्रदर्शनी में 20 कलाकारों की 42 पेंटिंग प्रदर्शित की गईं।

इस महोत्सव की सफलता भारत और बहरीन में रहने वाले प्रवासी समुदाय के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों को दर्शाती है।