अक्टूबर 17, 2024 5:16 अपराह्न

printer

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर-आईआईसी का 20वां वार्षिक उत्‍सव -आईआईसी अनुभव-कला का उत्‍सव,  कल से नई दिल्‍ली में  होगा

 

 

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर-आईआईसी का 20वां वार्षिक उत्‍सव –आईआईसी अनुभव-कला का उत्‍सव,  कल से नई दिल्‍ली में  होगा। पांच दिन के इस आयोजन का विषय है ”कल्‍पवृक्ष-राष्‍ट्रवादी आंदोलन, स्‍वतंत्रता और पहचान।” इसमें भारत के राष्‍ट्रवादी आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन होगा।  इसने देश की पहचान को आकार दिया और नृत्‍य, संगीत, शिल्‍प तथा शास्‍त्रीय ग्रंथों के अध्‍ययन में सांस्‍कृतिक पुनरूत्‍थान को बढ़ावा दिया।