इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में, मोहन बागान सुपर जायंट ने कल कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी को एक-शून्य से हरा दिया।
इसके साथ ही मोहन बागान 18 मैचों में 40 अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर बना हुआ है।
पिछले चार मैच में केवल एक अंक हासिल करने वाली बेंगलुरु एफ.सी. को अपने अभियान में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज पंजाब एफ.सी. का सामना जमशेदपुर एफ.सी से होगा। यह मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।