खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग मुकाबले 14 फरवरी से शुरू होंगे। प्रतियोगिता में 14 टीम हिस्सा ले रही हैं। इनमें इसमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की टीम भी शामिल हैं जो अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के वित्तीय प्रारूप का विरोध कर रही थीं। लीग में कुल 91 मैच खेले जाएंगे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि सेकेंड डिवीजन आई लीग प्रतियोगिता भी लगभग उसी समय फिर से शुरू होगी, जिसमें 11 टीम 55 मैच खेलेंगी।