इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब ने कल अपने कप्तान रयान एडवर्ड्स के टीम में नहीं रहने की घोषणा की। वहीं, पंजाब फुटबॉल क्लब के कप्तान लुका माजसेन भी टीम में नहीं होंगे। रयान एडवर्ड्स ने 2023 के बाद से चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब के लिए 42 मैच खेले हैं। उधर लुका माजसेन ने भी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
Site Admin | जून 20, 2025 9:06 पूर्वाह्न
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब ने अपने कप्तान रयान एडवर्ड्स के टीम में नहीं रहने की घोषणा की
