मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब ने अपने कप्तान रयान एडवर्ड्स के टीम में नहीं रहने की घोषणा की

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब ने कल अपने कप्तान रयान एडवर्ड्स के टीम में नहीं रहने की घोषणा की। वहीं, पंजाब फुटबॉल क्लब के कप्तान लुका माजसेन भी टीम में नहीं होंगे। रयान एडवर्ड्स ने 2023 के बाद से चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब के लिए 42 मैच खेले हैं। उधर लुका माजसेन ने भी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।