मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में मोहम्‍मडन एससी ने पंजाब एफसी को 2-2 के बराबरी पर रोका

कोलकाता के किशोर भारती क्रीड़ांगन में कल रात हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मुकाबले में कोलकाता के मोहम्‍मडन स्‍पोर्टिंग क्‍लब ने पंजाब फुटबॉल क्‍लब को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। कोलकाता की टीम एक समय में दो गोल से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी की और मैच बराबर कर लिया।

 

आज शाम बैंगलुरू के श्रीकांतिरावा स्‍टेडियम में बैंगलुरू फुटबॉल क्‍लब का सामना मुम्‍बई सिटी फुटबॉल क्‍लब से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। प्‍ले ऑफ के अनुसार यह मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है।