मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 11:28 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में मुम्‍बई सिटी एफसी का मुकाबला आज नॉर्थईस्‍ट युनाइटेड एफसी से होगा

इंडियन सुपरलीग फुटबॉल में मेजबान मुम्‍बई सिटी एफसी का मुकाबला आज मुम्‍बई फुटबॉल एरिना में नॉर्थईस्‍ट युनाइटेड एफसी से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आईएसएल रैंकिंग में मुम्‍बई सिटी अपने 12 मैचों की बदौलत बीस अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर है, जबकि 12 मैच में 18 अंक हासिल करके नॉर्थईस्‍ट युनाइटेड छठे स्‍थान पर है।

   

कल जमशेदपुर एफसी ने केरल ब्‍लास्‍टर्स एफसी को जमशेदपुर में एक-शून्‍य से हरा दिया।