मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 10:06 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल: केरला ब्‍लास्‍टर्स एफसी ने चेन्‍नईयन एफसी को तीन-एक से हराया

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में कल रात चेन्‍नई के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में केरला ब्‍लास्‍टर्स एफसी ने चेन्‍नईयन एफसी को तीन-एक से हरा दिया। कोरोऊ सिंह केरला ब्‍लास्‍टर्स के लिए गोल दागकर प्रतियोगिता में दूसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। इस लीग में केरला ब्‍लास्‍टर्स की चेन्‍नईयन एफसी के खिलाफ यह पहली जीत है।

 

केरल की टीम ने जीसस जिमनेस और कोरोऊ की गोल की मदद से शुरुआती बढ़त बना ली थी। सेकंड हाफ में क्‍वामे पेपराह ने तीसरा गोल कर इस सीज़न में केरल की सातवीं जीत पक्‍की की। चेन्‍नईयन की तरफ से विन्‍सी बारेट्टो ने एक मात्र गोल किया।

 

आज मुम्‍बई फुटबॉल एरेना मैदान पर मुम्‍बई सिटी एफसी का सामना ईस्‍ट बेंगाल एफसी से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें प्‍ले ऑफ में जगह पक्‍की करने के लिए पूरा ज़ोर लगाएंगी।