इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में, कल शाम चेन्नई में ओडिशा और चेन्नईयिन फुटबॉल क्लबों के बीच मैच दो-दो से ड्रॉ रहा। आज, गुवाहटी में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड और पंजाब फुटबॉल क्लबों के बीच मुकाबला होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब 15 मैचों में 16 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है, जबकि ओडिशा फुटबॉल क्लब 21 अंक लेकर 7वें स्थान पर है।