मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 1, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल : आज पंजाब का मुकाबला बेंगलुरू से होगा

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में आज पंजाब का मुकाबला बेंगलुरू से होगा। यह मैच नई दिल्‍ली जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में शाम पांच बजे से खेला जाएगा। आज एक अन्‍य मैच शाम साढे सात बजे से मोहम्‍डन एस सी और मोहन बागान के बीच कोलकाता के विवेकानन्‍द युवा भारती क्रीडांगन में खेला जाएगा।

 

प्रतियोगिता में कल मुम्‍बई और ईस्‍ट बंगाल का मैच ड्रा रहा। प्रतियोगिता में सातवां ड्रॉ खेल कर मुम्‍बई की टीम 28 अंक के साथ छठे स्‍थान पर है। ईस्‍ट बंगाल की टीम 18 मैच में 18 अंक लेकर दसवें स्‍थान पर है।