जमशेदपुर की टीम इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कल शिलांग में हुए मुकाबले में, जमशेदपुर ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड को 2-0 से हराया। जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की इस सीजन में यह पांचवीं जीत है टूर्नामेंट में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
प्रतियोगिता में अंतिम-चार में, रेड माइनर्स का सामना लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपर जायंट से होगा, जबकि हाईलैंडर्स का अभियान समाप्त हो गया है।
सेमीफाइनल के दो चरणों में 3 अप्रैल और 7 अप्रैल को जमशेदपुर का मुकाबला मोहन बागान सुपर जायंट से होगा नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।