मुंबई में इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में आज, नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे जमशेदपुर में खेला जाएगा।
कल एफसी गोवा ने मुम्बई सिटी एफसी को 3-1 से हरा दिया। एफसी गोवा के लिए, इकर गुएरोटेक्सेना ने दो और बोर्जा हेरेरा ने एक गोल किया। अतिरिक्त समय के सातवें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते ने मुंबई सिटी के लिए एकमात्र पेनल्टी को गोल में बदला।