मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2025 6:25 पूर्वाह्न

printer

इंडियन प्रीमियर लीग: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल रात हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने 191 रन का लक्ष्य केवल 16 ओवर और एक गेंद में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 70 रन और मिचेल मार्श ने 52 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने दो विकेट लिए।

 

इससे पहले हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। ट्रैविस हैड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन की पारी खेली।  

   

प्रतियोगिता में आज चेन्‍नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। मैच शाम साढे़ सात बजे से खेला जाएगा। पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई को और बेंगलुरू ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था।