इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आज तमिलनाडु के चेन्नई में शुरू होगा। इस सीजन का शुरुआती मैच पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
क्रिकेट के प्रशंसक इस स्पर्धा में एमएस धोनी और विराट कोहली को एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते हुए देखने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों को कल एक बडा झटका लगा जब टीम ने अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की जगह नये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम की घोषणा की।