इंडियन नेशनल लोकदल-इनेलो ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी की। हरियाणा में 25 मई को छठे चरण के चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इनेलो ने फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को मैदान में उतारा है। वह बल्लभगढ़ रियासत के राजा नाहर सिंह के वंशज हैं। पार्टी ने सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अनूप सिंह दहिया को सोनीपत से और संदीप लोट को सिरसा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
संदीप लोट एक राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता रामफल लोट 2009 में कांग्रेस के टिकट पर नरवाना विधानसभा सीट से चुनाव लडे थे। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।