इंडियन ओपन अंडर-23 खेलों में ज्योति ने भाला फेंक प्रतियोगिता में, तुषार कांति मन्ना ने 400 मीटर दौड़ में और जशबीर नायक ने डेकाथिलोन में कल पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में नए रिकॉर्ड स्थापित किए। तुषार कांति मन्ना ने 46 सेकंड की सीमा को तोड़ते हुए 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता जबकि ज्योति ने अपना ही भाला फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 58.49 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जशबीर नायक ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7065 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। जबकि ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता ध्यानी ने पहली बार 3000 मीटर स्टीपलचेज़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ऊंची कूद में दो महिला खिलाड़ियों – तमिलनाडु की गोबिका के. और गुजरात की पायल ने 1.76 मीटर के रिकॉर्ड की बराबरी की। गोबिका ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पायल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।