इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रांची मंडल द्वारा आज से 28 फरवरी तक संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम पदार्थों के उपयोग और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
रांची के नामकुम स्थित कार्यालय में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आज ऊर्जा संरक्षण की शपथ ली। मौके पर विधायक ने भारत में पेट्रोलियम उपयोग के प्रति जागरूकता की कमी पर चिंता जताई।