नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए की एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और विमानन कंपनी-इंडिगो के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। पिछले महीने के अंत से कंपनी की सेवाओं में आई कई खामियों की सूचना के बाद यह बैठक आयोजित की गई। इंडिगो प्रतिदिन लगभग 170 से 200 उड़ानें रद्द कर रही है, जो सामान्य प्रक्रिया से कई अधिक है।
इस दौरान श्री नायडू ने विमानन कंपनी को तत्काल परिचालन सामान्य करने और हवाई किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी न करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इंडिगो, यात्रियों को उड़ान सेवाओं को रद्द करने बारे में पहले सूचित करें और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएं।
डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि ये व्यवधान मुख्य रूप से संशोधित उड़ानों की समय सीमा, चालक दल की योजना बनाने में आने वाली समस्याओं और सर्दी के मौसम में परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण हुए। विमानकंपनी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक उड़ानों का परिचालन बंद रह सकता है क्योंकि कंपनी इन उड़ानों के निर्धारित समय को स्थिर करने के लिए काम कर रही है।
डीजीसीए ने इंडिगो के चालक दल की भी समीक्षा की। डीजीसीए ने इंडिगो को चालक दल की भर्ती, प्रशिक्षण और सुरक्षा योजना के लिए विस्तृत कार्य योजना संबंधित कई निर्देश जारी किए।