इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन-विश्व कप शॉटगन के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट 3 से 12 मई तक साइप्रस के निकोसिया में होगा। ओलंपियन किनान चेनाई और मैराज अहमद खान को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कल कहा है कि चेनाई पुरुषों की ट्रैप टीम का नेतृत्व करेंगे। ओलंपियन राजेश्वरी कुमारी महिलाओं की ट्रैप टीम की अगुवाई करेंगी। स्कीट स्पर्धा में मैराज अहमद खान और महेश्वरी चौहान खेलेंगी।
संघ ने इससे पहले सीज़न के पहले दो विश्व कप के लिए टीमों की घोषणा की थी। इसमें पेरिस ओलंपिक की दो कांस्य पदक विजेता मनु भाकर विश्व कप में दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाले एकमात्र निशानेबाज हैं।