मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 1:51 अपराह्न

printer

इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरू पुलिस ने अतुल की पत्नी, उसकी मां तथा भाई को गिरफ्तार किया

बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरू पुलिस ने एक मह‍त्‍वपूर्ण घटनाक्रम में आज अतुल की पत्नी को गुरूग्राम से और उसकी मां तथा भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपियों पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने, कथित तौर पर उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापिस लेने के लिए 3 करोड़ रूपए मांगने और बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रूपए की मांग रखने का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को बेंगलुरू लाया गया, अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

 

अतुल को 9 दिसंबर को बेंगलुरू के उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। उन्होंने 40 पृष्‍ठ का सुसाइ़ड नोट लिखा था और वीडियो बनाई थी। इसमें अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों पर उन्‍हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।