आईसीसी महिला टी-ट्वेंटी विश्वकप क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने कल रात दुबई में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-बी में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर एक 141 रन पर ही समेट दिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की नताली सिवर ब्रंट ने 50 गेंद पर 57 रन बनाए। वेस्टइंडीज की अफी फ्लेचर ने तीन विकेट लिए।
141 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 12 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर किआना जोसेफ और हेली मैथ्यूज ने 50-50 रन बनाए। जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जबकि ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका ने भी वेस्ट इंडीज के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कल दुबई में दक्षिण अफ्रीका से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को शारजाह में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।