इंग्लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नुपूर ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है। आज नुपूर ने 80 किलोग्राम से अधिक के भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की ओल्टिनोय सोतिम्बोएवा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद आज भारत की निकहत जरीन महिलाओं के 51 किलो भार वर्ग में, जैस्मिन 57 किलो भार वर्ग, पूजा रानी 80 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रिंग में उतरेंगी। जबकि, अभिनाश जामवाल पुरूषों के 65 किलो भार वर्ग में सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
Site Admin | सितम्बर 10, 2025 9:32 अपराह्न
इंग्लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नुपूर ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है