मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है जो कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची का हिस्सा है।। एंडरसन इस सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 42 वर्षीय एंडरसन ने पिछले वर्ष टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने सात सौ चार विकेट लिए थे। एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

   

प्रधानमंत्री का इस्‍तीफा सम्मान ऐसा सम्मान है जो ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री के त्यागपत्र के पश्चात उनके आदेश पर दिए जाते हैं। ऐसी सूची में, प्रधानमंत्री, वर्तमान सम्राट से प्रतिष्ठित लोगों को पीयरेज, नाइटहुड, डेमहुड या अन्य पुरस्कार प्रदान करने का अनुरोध कर सकता है।