मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 8:29 अपराह्न

printer

इंग्लैंड के जाने-माने अंपायर हेरोल्ड डिकी बर्ड का निधन

इंग्लैंड के जाने-माने अंपायर हेरोल्ड डिकी बर्ड का आज निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। यॉर्कशायर क्‍लब ने उनके निधन की पुष्टि की। लोकप्रिय अंपायर, डिकी अपने बेहतरीन फैसलों के लिए जाने जाते थे। डिकी ने 1973 से 1996 तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 66 टेस्ट, 69 एकदिवसीय और सात महिला एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की।