मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 8:23 अपराह्न

printer

आसपास के इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर सक्ती पुलिस ने लोगों के लिए चोरों से सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया है

आसपास के इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर सक्ती पुलिस ने लोगों के लिए चोरों से सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया है, जिसमें पुलिस ने लोगों को चोरों से सावधान रहने की हिदायत दी है। सात बिन्दुओं के एडवाइजरी में बताया गया है कि चोरों का गिरोह पड़ोसी जिले में सक्रिय है और वे हाइवे, रेलवे लाइन के आसपास स्थित घरों और सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से कहा है कि यदि उनके घर के आसपास कुछ अनजान व्यक्ति घूम रहे हो, तो उनकी फोटो लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दें।
पुलिस द्वारा जारी परामर्श के 7 बिन्दुओं में लोगों से दरवाजे में ऊपर एवं नीचे दोनों जगह कुंडी और ताला लगाने, घर में अनावश्यक कैश/गहने ना रखने के परामर्श के साथ ही घर के पीछे रोशनी का इंतजाम करने और सीसीटीवी कैमरे के पोजिशनिंग पर ध्यान देने को कहा गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला