भारतीय रेलवे के आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा है कि इस बार देवघर में होने वाले श्रावणी मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश होगी। श्री सिंह जसीडीह और बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ायी जाएगी।
Site Admin | जून 30, 2024 2:54 अपराह्न
आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा है कि श्रावणी मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी
