आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुई व उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्थायी नीति बनाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि उन्हें स्थाई किया जाए व उनके मेहनताने को बढ़ाया जाया।
आशा कार्यकर्ता जिला सोलन कि जिला अध्य्क्ष अनिता ने बताया कि उन्होंने स्थायी नीति की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि उनके सरकारी फोन भी खराब है जिस से उन्हें कार्य करने में असुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।