आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 1305 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए। इस मौके पर डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याण कारी योजनाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए आवास आवंटन के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। गौरतलब है कि भारत सरकार से स्वीकृति के बाद प्रदेश में 20 परियोजना में कुल 15 हजार 960 आवासों का निर्माण कार्य जारी है।
News On AIR | सितम्बर 26, 2023 6:11 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 1305 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए
