आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनता को राहत देने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। देहरादून में आयोजित बैठक में उन्होंने प्राधिकरण द्वारा आवासीय मानचित्रो और व्यवसायिक मानचित्रो की जानकारी ली।
उन्होंने आवासीय मानचित्र 15 दिन में और व्यवसायिक मानचित्र को 30 दिन के भीतर जारी करने को कहा।