टेंडर कमीशन घोटाला में जेल में बंद आलमगीर आलम ने कल मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। मंत्री पद से इस्तीफे का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भेजा है जबकि विधायक दल के नेता पद से इस्तीफे का पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है। आलमगीर आलम के पास संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग था। तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने इन सभी विभागों को अपने पास रख लिया था।
Site Admin | जून 11, 2024 3:06 अपराह्न
आलमगीर आलम ने मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया
