कोलकाता में आर. जी. कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मुकदमे पर आज से विशेष न्यायालय में सुनवाई शुरू होगी। यह सुनवाई फास्ट-ट्रैक और दैनिक आधार पर होगी। इस अस्पताल परिसर में 9 अगस्त की सुबह जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के 94 दिन बाद यह सुनवाई शुरू होने जा रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो- सीबीआई ने मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होने से 35 दिन पहले इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था। इसमें संजय रॉय को बलात्कार और हत्या के अपराध में “एकमात्र मुख्य आरोपी” बताया गया है।