जनवरी 29, 2025 2:11 अपराह्न

printer

आर जी कर अस्‍पताल मामले में स्वत: संज्ञान लेकर आज सुनवाई करेगा सर्वोच्‍च न्‍यायालय

सर्वोच्‍च न्‍यायालय कोलकाता के आर जी कर अस्‍पताल मामले में स्वत: संज्ञान लेकर आज सुनवाई करेगा। यह मामला डाक्‍टरों की सुरक्षा से संबंधित है, जो पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्या के बाद उठाया गया था।

 

22 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि समय के अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।